teacher beat students in etawah-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:38 am
Location
Advertisement

खराब मिड डे मील की शिकायत पर छात्रों की बेरहमी से पिटाई

khaskhabar.com : शनिवार, 20 मई 2017 5:49 PM (IST)
खराब मिड डे मील की शिकायत पर छात्रों की बेरहमी से पिटाई
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों को स्कूल में बनने वाले मिड डे मील की शिकायत करने पर स्कूल के अध्यापक ने दोनों छात्रों को शनिवार को स्कूल में लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। बेरहमी से हुई पिटाई के कारण एक छात्र के गुप्तांग में और दूसरे छात्र के सीने में अंदरूनी चोटें आई है।

यह सनसनीखेज मामला भरथना कोतवाली के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंघुआ का है। इस विद्यालय में पढ़ने वाले दोनों छात्र सगे भाई हैं। दोनों छात्रों ने बताया कि उनके विद्यालय में पिछले कई दिनों से मिड डे मील का भोजन बेहद खराब दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत दोनों छात्रों ने घर पर अपने पिता से की। शनिवार सुबह दोनों छात्रों के पिता ने विद्यालय जाकर अध्यापक रामचंद्र से इसकी शिकायत की। आरोपी अध्यापक ने इन दोनों छात्रों के पिता से सॉरी बोलकर उन्हें विद्यालय से चलता कर दिया। पिता के जाने के बाद आरोपी अध्यापक रामचंद्र ने दोनों छात्रों को लात घूंसों से यह कहकर मारना पीटना शुरू कर दिया कि स्कूल के खराब मिड डे मिल की शिकायत तुम घर पर करते हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement