talwars get emotional after allahabad highcourt verdict-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:19 am
Location
Advertisement

हाईकोर्ट का फैसला सुनते ही भावुक हुए आरुषि के पिता राजेश और मां नूपुर

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 10:18 PM (IST)
हाईकोर्ट का फैसला सुनते ही भावुक हुए आरुषि के पिता राजेश और मां नूपुर
इलाहाबाद। नोएडा के बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए तलवार दंपति को बरी कर दिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से सीबीआई को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट का फैसला सुनने के बाद आरुषि के पिता राजेश तलवार और मां नूपुर तलवार भावुक हो गए। वहीं, फैसला आने से पहले तलवार दंपती काफी परेशान दिखे थे गाजियाबाद की डासना जेल में बंद राजेश और नुपुर तलवार को रात में नींद नहीं आई। दोनों ने सुबह का नाश्ता भी नहीं किया। बताया जा रहा है कि सुबह हेल्थ चेकअप के दौरान उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ था।

जेल सूत्रों के मुताबिक आम दिनों की तुलना में नुपूर ने दूसरे कैदियों से बातचीत नहीं की और गुमसुम बैठी रहीं। उच्च न्यायालय ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए बेटी और नौकर हेमराज की हत्या के आरोपों से बरी कर दिया है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक फैसले से पहले जेल में बंद आरुषि की मां नूपुर और पिता राजेश तलवार काफी तनाव में देखे गए। दोनों ने खाना नहीं खाया था। इस मामले में न्यायमूर्ति बी़ के. नारायण और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्र की पीठ ने सीबीआई की जांच में कई खामियों का हवाला देते हुए दोनों को बरी कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement