Suspected death of Married woman in Toshham, accusation of poisoning on in-laws side-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:10 am
Location
Advertisement

तोशाम में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर जहर देने का आरोप

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 सितम्बर 2017 2:48 PM (IST)
तोशाम में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर जहर देने का आरोप
भिवानी। जिले के तोशाम कस्बे में 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज ना देने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम परिजनों की मांग पर पीजीआई रोहतक में कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार झज्जर जिला के गांव दुबलधन निवासी बलकेश की शादी 7 जुलाई, 2015 में भिवानी के तोशाम निवासी अशोक के साथ हुई थी। बलकेश के अब डेढ़ साल का एक बच्चा भी है। सोमवार को बलकेश के ससुराल पक्ष ने उसके परिजनों के पास फोन कर सूचना दी कि बलकेश ने जहर पी लिया और उसकी हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतका बलकेश के चचेरे भाई हंसराज ने बताया कि बलकेश के ससुराल पक्ष के लोग बार-बार दहेज की मांग करते थे। इसको लेकर 8-10 बार पंचायत भी हो चुकी थी। हंसराज की माने तो बलकेश के ससुराल पक्ष के लोग गाङी और 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर ही बलकेश को ससुराल पक्ष ने खुद जहर देकर मार दिया है।

वहीं मामले की जांच कर रहे तोशाम थाना एएसआई प्रेम कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मृतका बलकेश के पति अशोक, सास हेमबाई, ससुर नवल किशोर, जेठ सुदीप, जेठानी कुशुम तथा नंनद मंजु के खिलाफ पर्जा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच पूरी होने पर दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement