Super Hercules Transport Aircraft Land On Agra lucknow expressway, 15 Indian Air Force Fighter Jets to land also-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:18 pm
Location
Advertisement

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उतरा हरक्यूलिस, सुखोई और मिराज भी..

khaskhabar.com : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 10:26 AM (IST)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उतरा हरक्यूलिस, सुखोई और मिराज भी..
आगरा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आज भारतीय वायुसेना के विमान अपना पराक्रम दिखा रहे हैं। सबसे पहले हरक्यूलिस 130 मालवाहक विमान ने एक्सप्रेस वे पर लैंड किया। इस विमान में से गरुड कमांडो अपनी गाडियों और साजोसामान के साथ उतरे। विमान से उतरने के बाद गरुड कमांडोज ने अपनी पोजिशन ली। गरुड कमांडोज एयर स्ट्रिप को सुरक्षित करेंगे। ज्ञातव्य है कि हरक्यूलिस सी 130 दुनिया का सबसे बडा मालवाहक विमान है। आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वायुसेना के 17 विमान लैंड करेंगे।

यह किसी एक्सप्रेस वे पर अब तक की सबसे बडी लैंडिंग होगी। इस एक्सप्रेस वे पर वायुसेना के मिराज, सुखोई और जगुआर जैसे विमान अपना पराक्रम दिखाएंगे। ज्ञातव्य है कि ये तैयारी युद्ध जैसे हालात में रनवे बर्बाद होने की स्थिति में दुश्मन पर पलटवार करने के लिए अहम होती है। इन विमानों में 15 लडाकू जहाज और मालवाहक हरक्यूलिस सी 130 एक्सप्रेस वे पर दौड लगाएंगे।

20 विमान होंगे टचडाउन:
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कुल 20 विमान टचडाउन करेंगे। इनमें से तीन जगुआर एक्सप्रेसवे पर टचडाउन करेंगे यानी एयरस्ट्रिप उतरेंगे और उडान भरेंगे। इसके बाद तीन मिराज-2000 एक साथ उतरेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement