Sukhbir Badal observed Kanta made the OSD-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:08 am
Location
Advertisement

सुखबीर बादल ने कंता को ओएसडी बना कर मनाया

khaskhabar.com : मंगलवार, 27 दिसम्बर 2016 02:06 AM (IST)
सुखबीर बादल ने कंता को ओएसडी बना कर मनाया
बरनाला। मरहूम मलकीत सिंह कीतू पूर्व विधायक के पुत्र कुलवंत सिंह कंता चेयरमैन पेडा के निवास स्थान पर सुखवीर सिंह बादल उप-मुख्य मंत्री पंजाब पहुंचे। कुछ समय उनके साथ कमरे में गुप्त बैठक करने के बाद प्रैस को संबोधन करते उप-मुख्य मंत्री पंजाब सुखवीर सिंह बादल ने कहा कि मलकीत सिंह कीतू का क्षेत्र में नाम था । शिअद की पहले से ही ट्राईडैंट के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता को चुनाव लडाने की इच्छा थी कि चुनाव लडाई जाए परंतु उनकी सेहत ठीक न होने के चलते वह हो नहीं सका क्योंकि वह विदेश से उपचार करवा कर आए हैं। उसको चुनाव लडाने के लिए मजबूर नहीं कर सके पहले सेहत जरूरी हैं।
उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे नेता हैं जिनको हम टिकट नहीं दे सके जब सिबिया को उम्मीदवार बनाया तब कंता से बात की तो कंता की दिलेरी की मैं दाद देता हुं। इसने तरीके और लहजे से कहा कि मैं आपका बच्चा हूं। आप मेरे बाप के समान हो जो आप ने कह दिया वह हमें मंजूर हैं । उन्होंने कहा कि फिर मैने कहा कि मैं आप के घर जरूर आएंगे । बादल ने कहा कि कंता जैसे इंसान मैने कम देखे हैं,इसलिए इनको अपने कार्यालय में स्पैशल सैकरेटरी ओ एस डी बना रहा हुं । उन्होंने कहा कि मेरे को अपनी टीम चाहिए। मैंने विभिन्न हलको में जाना होगा पीछे से मेरे कार्यालय का काम यह देखेंगे।उन्होंने कहा कि मैं इस नौजवान का धनवादी हां । आज हम अपने उम्मीदवार सुरिदरपाल सिंह सिबिया के साथ इकठ्ठे बैठे हां । उन्होंने कहा कि यह सीट सिबिया के आने से हम जीतेंगे । इस समय शिअद के जनरल सचिव और मैंबर राज्य सभा सुखदेव सिंह ढीडसा , उमीदवार सुरिदरपाल सिंह सिबिया ,संत बलबीर सिंह घुन्नस उमीदवार हलका भदौड,परमजीत सिंह खालसा ,बीरी जैलदार,चेयरमैन जिला पर्षिद निर्मल सिंह,तेजिंदर सिंह सोनी जागल पार्षद,बिट़्टृ दीवाना,हरभजन सिंह भज्जी ,बीबी जसविंदर कौर ठुलेवाल, गुरप्रीत सिंह गोपी, गुरविंदर गिंदी एडवोकेट , मन्नू जिंदल,परमजीत सिंह ढिल्लों आदि उपास्थित थे।

[@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement