Suddenly there is a severe fire in the car due to short circuit in karnal -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:23 pm
Location
Advertisement

अचानक कार में शॉर्ट सर्किट होने से लगी भयंकर आग

khaskhabar.com : शनिवार, 27 जनवरी 2018 7:41 PM (IST)
अचानक कार में 
शॉर्ट सर्किट होने से लगी भयंकर आग
करनाल। सेक्टर 6 फलाईओवर के ऊपर बड़ा हादसा होने से टला। चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही एक i20 कार जिसमें एक पुरुष समेत 2 महिलाएं मौजूद थे।जानकारी के मुताबिक सेक्टर 6 चौक के फ्लाईओवर पर गाड़ी के बोनट से अचानक धुँआ निकलने लगा और गाड़ी में आग लगनी शुरू हो गई। कार चालक शुभम को समझते देर नहीं लगी और बाकी के लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा जैसे ही सभी लोग गाड़ी से बाहर निकले, गाड़ी एकदम धूं धूं करके जलने लगी। मौके पर अग्निशमन की गाड़ी द्वारा कार में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा भयंकर इतना था के कार सवार सभी लोग डर गए और फ्लाईओवर के ऊपर आने जाने वाली गाड़ियों का तांता लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुँच आगे की जांच शुरू की।

कार मालिक शुभम ने बताया कि हम चंडीगढ़ से दिल्ली अपने किसी निजी काम से जा रहे थे, जैसे हम करनाल के सेक्टर 6 चौक के फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचे तो गाड़ी के बोनट में से धुआं निकलने लगा मुझे समझ आ गया के कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ हो रहा है। मैंने सभी को बाहर निकलने के लिए बोला और जैसे ही हम बाहर निकले गाड़ी में आग बहुत तेजी से लग गई और देखते ही देखते गाड़ी जलकर राख हो गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement