snowfall and Rainfall in Himachal pradesh, hills covered with snow -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:38 pm
Location
Advertisement

बर्फबारी से ढंक गए पहाड़, घाटियों में बना है बारिश का सिलसिला

khaskhabar.com : शनिवार, 18 नवम्बर 2017 3:46 PM (IST)
बर्फबारी से ढंक गए पहाड़, घाटियों में बना है बारिश का सिलसिला
कुल्लू। पहाड़ी प्रदेश में सर्दी के मौसम ने जोर पकड़ लिया है, जिससे राज्य के ऊंचे पहाड़ बर्फबारी से ढंक गए हैं, जबकि निचले क्षेत्रों व घाटियों में रात से लेकर बारिश का सिलसिला जारी है।

हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति में सप्ताह भर से हिमपात का दौर चला हुआ है, जो बीती रात से अधिक प्रभावी हो गया है। लाहुल में ऊंचे पहाड़ ही नहीं निचले क्षेत्रों में भी पांच-छह इंच से लेकर कई जगह एक फीट तक बर्फ गिर चुकी है, जिससे समूचे इलाके में आवाजाही ठप्प हो गई है। यहां कुंजम दर्रा, बारालाचा दर्रा, शिपकिला, लेडी ऑफ केलंग सहित अन्य पहाड़ भी पूरी तरह सफेद हो गए हैं, जबकि लाहुल-स्पीति के मुख्यालय केलंग व उदयपुर के अलावा स्पीति घाटी में काजा तक बर्फ पड़ी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement