simariya mahakumbh first shahi bath today-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:29 am
Location
Advertisement

सिमरिया महाकुंभ: पहला शाही स्नान आज, जुटेंगे भारी संख्या में श्रद्धालु

khaskhabar.com : गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017 09:12 AM (IST)
सिमरिया महाकुंभ: पहला शाही स्नान आज, जुटेंगे भारी संख्या में श्रद्धालु
बेगूसराय। सिमरिया महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज अमावस्या के दिन होने जा रहा है। कई सौ वर्षों बाद पुनर्जीवित हुए इस महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है। ज्ञातव्य है कि सिमरिया महाकुंभ 17 अक्टूबर को शुरू हुआ था जो कि 16 नवंबर तक चलेगा। महाकुंभ के पहले दिन यानी 17 अक्टूबर को कुंभ क्षेत्र परिक्रमा में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में सिमरिया में आयोजित अर्ध कुंभ में महीने भर के अंतराल में 90 लाख लोगों ने स्नान किया था। पहले शाही स्नान के दिन महाकुंभ पुनर्जागरण के प्रेरणा पुरुष करपात्री अग्निहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मन महाराज की अगुवाई में कुंभ शोभा यात्रा निकल रही है।

कुंभ समिति के अध्यक्ष मंडलेश्वर राम सुमिरन दास जी महाराज, सचिव श्रीमहंत राम शंकर दास जी महाराज और सूजा मठ दल-बल के साथ कुंभ शोभायात्रा में हिस्सा लेंगे। इस शोभा यात्रा में नागा साधु सबसे आगे होंगे। ये नागा साधु कुंभ शोभा यात्रा में तलवार, भाले और त्रिशूल आदि से करतब दिखाते चलेंगे। शोभा यात्रा में उज्जैन पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद जी सरस्वती भी रथ पर सवार रहेंगे। आज नागा साधु सबसे पहले स्नान करेंगे। नागा साधुओं के पीछे दंडी स्वामी होंगे।

पीएम मोदी ने भेजा बधाई संदेश:


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement