shamli People boycotted the election -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:59 pm
Location
Advertisement

शामली: विकास नहीं तो वोट नहीं,लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

khaskhabar.com : गुरुवार, 19 जनवरी 2017 11:08 AM (IST)
शामली: विकास नहीं तो वोट नहीं,लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
शामली: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर जहाँ शासन प्रशासन सतर्क हो गया है। वहीं यूपी में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में शामली भी शामिल है। जहां जनपद की कैराना विधानसभा के एक गांव में विकास ना होने से ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने बैनर लगाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और वर्ष 2017 में वोट ना देने की धमकी दी है। ग्रामीणों का आरोप है की जब विकास नहीं किया तो अब वोट नही मिलेगा।


दरअसल मामला जनपद की कैराना विधानसभा सीट के गांव ताहरपुर का है। जो उन्न ब्लाक के और थाना झिझाना थाना क्षेत्र में पड़ता है ग्रमीणों ने गांव में किसी भी तरह का विकास ना होने पर चुनाव का बहिष्कार किया है। ये वो सीट है जिस क्षेत्र की सीट से बीजेपी के हुकुम सिंह सांसद और सपा से नाहिद हसन विधायक है। कैराना विधानसभा के इस गांव में 40-50 सालों से ना पक्की सड़कें है ना पीने योग्य पानी। इस गांव से मुख्यमंत्री के विकास कार्यो या प्रधानमंत्री ग्राम योजना जो गांव कस्बों को शहर से जोड़ने के दावे की भी पोल खोल दी है। शुद्ध पानी की कमी से कारण गांव में ज्यादातर ग्रामीण अनेकों तरह की बीमारी से ग्रस्त है।


[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]

1/3
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement