Scout guide learned how to hoist the national flag-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:35 pm
Location
Advertisement

स्काउट-गाइड ने सीखा ध्वजारोहण करने का तरीका

khaskhabar.com : बुधवार, 26 अप्रैल 2017 6:58 PM (IST)
स्काउट-गाइड ने सीखा ध्वजारोहण करने का तरीका
करनाल। एंथम इंटरनेशनल स्कूल में लगाए जा रहे तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को स्काउट गाइड को अलग-अलग गतिविधियों का अभ्यास करवाया गया। स्काउट प्रशिक्षक डा. विक्रम सिंह चौहान ने 234 प्रतिभागियों को ध्वजारोहण का तरीका बताया। साथ ही झंडा गीत, स्काउट प्रार्थना, सैल्यूट, प्रतिज्ञा व नियम सिखाए। इस मौके पर स्कूल केचेयरमैन एसपी चौहान ने कहा कि स्काउटिंग से जीवन में निखार आता है।बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। स्काउटिंग का प्रशिक्षण जीवन के लिएतैयार करता है। अनुकूल और प्रतिकूल परिस्थितियों की पहचान करने वालाव्यक्ति जीवन में हमेशा कामयाब रहता है। प्राचार्या वीणा खेतरपाल ने कहा कि स्काउटिंग सेवा का दूसरा नाम है। स्काउटिंग से सामाजिकता का विकास होता है। बच्चा समाज में समायोजन करना सीखता है। स्काउट हरमन सिंह, सिमरणसिंह, प्रिंस राणा, अरमान सिंह, वीरेंद्र, मोहित राणा, जतिन ने अपने-अपनेदल का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर पीआरओ राजकुमार राणा, सुरेश अरोड़ा,रजत कुकरेजा, अरविंद व प्रवीण मौजूद रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement