rohatang pass will be ready by 2019-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:54 pm
Location
Advertisement

रोहतांग सुरंग 2019 तक होगी पूरी

khaskhabar.com : रविवार, 19 फ़रवरी 2017 7:50 PM (IST)
रोहतांग सुरंग 2019 तक होगी पूरी
नयी दिल्ली। महत्वपूर्ण परियोजना रोहतांग सुरंग का निर्माण कार्य इसके लिए तय की गई वर्ष 2019 की समय सीमा के भीतर ही पूरा हो जाएगा। परियोजना से संबंधित इंजीनियरों ने बताया कि रोहतांग सुरंग के बन जाने के बाद लाहौल और स्पीति घाटी के लिए साल भर सडक के माध्यम से संपर्क की सुविधा हो जाएगी।

यह सुरंग हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रा में 10,000 फीट की उंचाई पर स्थित है। वर्ष 2010 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था जब इसकी समय सीमा साल 2015 तय थी लेकिन भौगोलिक चुनौतियों की वजह से यह काम पूरा नहीं हो सका। इस परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी सीमा सडक संगठन के आंकडों के अनुसार पिछले साल 2,249 मीटर तक सुरंग की खुदाई कर ली गई थी जो अब तक का एक साल का सर्वाधिक कार्य है।

हिमालय के पीर पंजाल रेंज तक जाने वाली इस सुरंग की लंबाई 8.8 किलोमीटर है, जो मनाली को लाहौल और स्पीति घाटी से पूरे साल जोडेगी। इससे लेह-मनाली राजमार्ग की लगभग 46 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। परियोजना के मुख्य इंजीनियर ब्रिगेडियर डीएन भट्ट ने उम्मीद जतायी है कि वर्ष 2017 की दूसरी छमाही में सुरंग के दोनों छोरों का काम पूरा हो जाएगा और वर्ष 2019 की तय समयसीमा के भीतर ही उनकी टीम इस सुरंग को सेवा के लिए देश को समर्पित कर देगी।

[# अजब गजबः 200 ग्राम का गेहूं का दाना]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement