Relief work continuing in night in flood affected areas of Jalore-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:16 am
Location
Advertisement

जालोर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रात को भी जारी रहे राहत कार्य

khaskhabar.com : रविवार, 06 अगस्त 2017 6:43 PM (IST)
जालोर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रात को भी जारी रहे राहत कार्य
जयपुर/जालोर। जालोर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य रविवार को भी जारी रहे। जिला प्रशासन, भामाशाहों तथा जन सहयोग से बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांवों में राहत सामग्री भिजवाई गई तथा मेडिकल टीमों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का उपचार किया। राहत कार्य देर रात तक भी जारी रहे। जिला कलेक्टर एलएन सोनी ने बताया कि सांचौर उपखंड के ग्राम दातिया और वाक में 30 परिवारों को राशन एवं अन्य सामग्री पहुंचाई गई। साथ ही क्षेत्र में मेडिकल टीम भिजवाकर रोगियों का उपचार किया गया तथा दवाइयां वितरित की गईं।

सोनी ने बताया कि शनिवार को चितलवाना क्षेत्र में एनडीआरएफ की दो टीमों के सहयोग से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन के करीब एक हजार पैकेट वितरित किए गए। इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित कर पावटा क्षेत्र के 17 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement