Read the daughters and go ahead, army raises cycle rally for awareness-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:42 pm
Location
Advertisement

बेटियां पढ़ें और आगे बढ़ें, जागरूकता के लिए सेना ने निकाली साइकिल रैली

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 मार्च 2018 4:24 PM (IST)
बेटियां पढ़ें और आगे बढ़ें, जागरूकता के लिए सेना ने निकाली साइकिल रैली
श्रीगंगानगर। भारतीय सेना की डाॅट आर्टी ब्रिगेड की 285 मध्यम रेजीमेंट की ओर से 10 से 20 मार्च तक 'पेडल फाॅर आॅनर' साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह साइकिल अभियान फरीदकोट से शुरू हुआ है और हिसार में समाप्त होगा। इस आयोजन को कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी डिप्टी कमांडर द्वारा फ्लैग दिखाकर रवाना किया किया गया।

इस रैली का उद्देश्य 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', 'जल स्वावलंबन अभियान' और सेना द्वारा राष्ट्र निर्माण कार्यों को को लोगों तक पहुंचाकर उसका प्रचार प्रयास करना और लोगों को प्रोत्साहित करना है। रैली में दो अधिकारी और 13 जवान हिस्सा ले रहे हैं। रैली का नेतृत्व कैप्टन सौरभ सिंह कर रहे हैं। ये अभियान 700 किलोमीटर का सफर तय करेगा। इसमें से दल ने 200 किमी से ज्यादा का सफर पंजाब में तय कर 13 मार्च को श्रीगंगानगर में प्रवेश करेंगे।

ये दल राजस्थान में 400 किमी से भी ज्यादा का सफर तय करेगा। यह दल अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र श्रीगंगानगर, पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, श्रीविजयनगर, सूरतगढ़, पल्लू से होकर गुजरेगी। मंगलवार को साधुवाली राज्य सीमा पर इस दल का सेना द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement