Rajasthan : 51 Selection in RAS from Sriganganagar, one of blind-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:21 am
Location
Advertisement

श्रीगंगानगर से 51 युवाओं का आरएएस में चयन, इनमें एक नेत्रहीन भी

khaskhabar.com : बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 2:19 PM (IST)
श्रीगंगानगर से 51 युवाओं का आरएएस में चयन, इनमें एक नेत्रहीन भी
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर से 51 युवाओं का चयन आरएएस के लिए हुआ है। आरएएस मेन्स के मंगलवार को जारी परिणाम की रोचक बात यह रही कि सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी सूरतगढ़ में भाटिया आश्रम के थे। इस आश्रम से तैयारी कर रहे कुल 90 अभ्यर्थियों में से 48 का चयन आरएएस में हुआ है।
इसके अलावा तीन ऐसे हैं जिनका चयन पिछली बार भी हो चुका था। इन्हें जोड़ें तो कुल आंकड़ा 51 हो जाता है। इनमें आरएएस, आरटीएस, आरपीएस और अधीनस्थ सेवा में चयनित हुए अभ्यर्थी भी शामिल हैं।

मंगलवार को परिणाम जारी होते ही आश्रम में मिठाइयां बंटने लगी और पटाखे फोड़े गए। इन 48 अभ्यर्थियों में एक नेत्रहीन अभ्यर्थी भी शामिल है, जो श्रीगंगानगर का है। प्रवीण भाटिया के इस आश्रम में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी महज 250 रुपए महीना में कराई जाती है। इस 250 रुपए में से 47 रुपए जीएसटी के रूप में अदा कर दिए जाते हैं। शेष राशि की स्टेशनरी और बिजली, पानी का बिल ही अदा किया जाता है, सारी तैयारी निशुक्ल कराई जाती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement