Raja Bhaiya father gets Rs 10cr fraud filed suit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:55 am
Location
Advertisement

राजा भैया के पिता से सवा करोड़ की ठगी, मुकदमा दर्ज

khaskhabar.com : सोमवार, 24 अप्रैल 2017 12:31 PM (IST)
राजा भैया के पिता से सवा करोड़ की ठगी, मुकदमा दर्ज
अमरीष मनीष शुक्ला,इलाहाबाद। सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता से सवा करोड़ की ठगी हुई है। आप भी चौंक रहे होंगे कि ऐसी हिमाकत कौन कर सकता है। दरअसल राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने यह धोखाधड़ी मुंबई की एक कंपनी ने की है। थाने मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला खुलकर सामने आया है। अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। यह मामला जैसे ही थाने पहुंचा जंगल में आग की तरह खबर फैलती चली गई । प्रतापपुर जिला समेत आस पास के जिले में भी यह खबर चर्च का केंद्र बिंदु है कि आखिर कोई राजा भैया के घर कैसे ठगी कर सकता है।


वैन के नाम पर हुई धोखाधड़ी
राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने कुछ दिन पहले वेबसाइट पर वैन पसंद की। बात आगे बढी तो वैन खरीदने के लिये कंपनी से बातचीत आगे बढी। मुम्बई के अंधेरी स्थित डीसी मोटर्स डिजाइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की
वेबसाइट पर एक वैन का विज्ञापन देखा था। वैन उन्हें पसंद आयी थी और वैन खरीदने के लिए कंपनी से सम्पर्क किया गया था। कंपनी से प्रतिनिधि प्रतापगढ आये। यहां भदरी स्थित राजा के महल में कंपनी ने डील फाइनल की । सौदा 1.25 करोड़ रुपये में तय हुआ । उदय प्रताप ने कंपनी को भुगतान कर दिया । लेकिन वैन की डिलेवरी महीनों गुजर जाने के बाद भी नहीं हुई। कंपनी से अब संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। मामले में उदय प्रताप ने कुंडा थाने में कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया तो मामला खुलकर सामने आया। मामले में पुलिस का कहना है कि मुम्बई की कंपनी डीसी मोटर्स डिजाइनिंग
प्राइवेट लिमिटेड के मालिक दिलीप छाबडिय़ा समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धोाखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है ।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement