Raj Thackeray cartoon imagines PM Modis autobiography: My Experiments With Lies-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 3:19 pm
Location
Advertisement

गांधी जयंती पर राज ठाकरे ने कार्टून के जरिए साधा PM मोदी पर निशाना

khaskhabar.com : सोमवार, 02 अक्टूबर 2017 10:55 AM (IST)
गांधी जयंती पर राज ठाकरे ने कार्टून के जरिए साधा PM मोदी पर निशाना
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राज ठाकरे ने गांधी जयंती के अवसर पर एक कार्टून के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। यह कार्टून राज ठाकरे ने खुद बनाया है। इस कार्टून में राज ठाकरे ने पीएम मोदी और महात्मा गांधी की फोटो बनाई है। इस कार्टून को राज ठाकरे ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है। इस कार्टून का शीर्षक है एक मिट्टी में जन्में दो लोग। इस कार्टून में पीएम मोदी और महात्मा गांधी दोनों के हाथों में किताब है। कार्टून में जहां महात्मा गांधी ने अपने हाथ में माई एक्सपरिमेंट विद ट्रूथ नामक किताब पकडी रखी है तो वहीं पीएम मोदी के हाथ में माई एक्सपरिमेंट विद लाइज नाम की पुस्तक है। ऐसा नहीं है कि राज ठाकरे ने पहली बार कार्टून के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

इससे पहले भी वे ऐसा कर चुके हैं। ज्ञातव्य है कि इससे पहले 23 सितंबर को राज ठाकरे ने अपने फेसबुक पेज पर एक कार्टून शेयर किया था। उस कार्टून में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मर्जी से भारत आता हुआ दिखाई दे रहा था और पीएम मोदी उसके पीछे रस्सी से खिंचते चले आ रहे हैं। उस कार्टून के साथ राज ठाकरे ने मैसेज लिखा था कि दाऊद खुद भारत आना चाहता है, लेकिन मोदी उसे लाने का श्रेय ले रहे हैं।

भगदड को लेकर भी साधा था पीएम मोदी पर निशाना:


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement