Rahul Gandhi speech will start with the Congress Plenary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:31 am
Location
Advertisement

महाधिवेशन के मंच से राहुल का बीजेपी पर हमला, जानें-भाषण की बड़ी बातें

khaskhabar.com : शनिवार, 17 मार्च 2018 11:12 AM (IST)
महाधिवेशन के मंच से राहुल का बीजेपी पर हमला, जानें-भाषण की बड़ी बातें
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में कांग्रेस का महाधिवेशन शुरु हो चुका है। पार्टी के अधिवेशन में बतौर अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहला भाषण देते हुए सीधी-सीधे मोदी सरकार पर हमला बोला। अपने भाषण की शुरूआत में राहुल गांधी ने कहा कि आज देश को तोडऩे का काम किया जा रहा है। देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में एक-दूसरे को आपस में लड़वाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस अधिवेशन में दो भाषण देंगे, इसलिए शुरुआती भाषण में वह थोड़ा बोलेंगे। उन्होंने कहा कि अपने समापन भाषण में वह लोगों की बात को सुनकर अपनी बात को रखेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को जोडऩे की बात की है। हाथ के निशान की ताकत से ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। राहुल ने कहा कि पार्टी नए तरीके से आगे बढ़ेगी, युवा लोग पार्टी को चलाएंगे लेकिन सीनियर नेताओं को साथ में लेकर ही पार्टी आगे बढ़ेगी। राहुल ने कहा कि देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रास्ता दिखा सकती है। जब किसान, मजदूर, गरीब लोग मोदी सरकार की तरफ देखते हैं तो उन्हें रास्ता नहीं दिखता है। बीजेपी वाले गुस्से का प्रयोग करते हैं, लेकिन हमारी पार्टी प्यार से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि ये देश हर किसी का है, हर धर्म वाले का है। महाधिवेशन की शुरूआत से पहले कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ 5 बुकलेट जारी की हैं। इसमें युवा, नौकरी, महिला, अल्पसंख्यक, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा, मोदी सरकार की लूट और किसानों के मुद्दों को बताया गया है। इसके बाद महाधिवेशन में कांग्रेस के दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई और पार्टी का झंडा फहराया गया। इसके बाद राहुल गांधी की भाषण के साथ ही महाधिवेशन की औपचारिक शुरूआत हुई।

राहुल ने बदला अपना ट्विटर अकाउंट

अधिवेशन शुरू होने से पहले राहुल ने ट्वीट कर सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। खास बात ये रही कि अधिवेशन से ठीक पहले राहुल ने अपना ट्विटर अकाउंट @OfficeOfRG से बदलकर @RahulGandhi कर लिया है। आपको बता दें कि पिछले साल राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उनके नेतृत्व में कांग्रेस का यह पहला महाधिवेशन है।

LIVE अपडेट्स

-युवा जब मोदी की तरफ देखते हैं तो उन्हें रास्ता नहीं मिलता है, लेकिन कांग्रेस युवाओं को रास्ता दिखाएगी।
-राहुल बोले, देश के करोड़ों युवाओं को रोजगार नहीं मिला।
-हाथ का निशान देश को रास्ता दिखाएगा, राहुल गांधी ने की बदलाव की बात।
-कांग्रेस के चिन्ह की रक्षा के लिए नेताओं को बधाई, युवा कार्यकर्ता पार्टी को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे।
-कांग्रेस पार्टी ने देश को जोडऩे का काम किया है। हाथ का निशान देश को जोडऩे का काम करता है।
-राहुल ने कहा, आज देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है, आज के दौर में देश को तोडऩे का काम किया जा रहा है।
-भाषण के शुरुआत में ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला।
-कांग्रेस के महाअधिवेशन को संबोधित कर रहे हैं राहुल गांधी।
-कुछ ही देर में राहुल गांधी का भाषण होगा शुरू।
-महाअधिवेशन में कांग्रेस के दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई।
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम, ध्वजारोहण के साथ अधिवेशन की शुरुआत होगी।
-कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुकी है।
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अधिवेशन में हिस्सा लेने पहुंच चुके है।
-इन बुकलेट को कार्यकर्ताओं के बीच बांटा जाएगा।
-कांग्रेस ने अधिवेशन शुरू होने से पहले मोदी सरकार के खिलाफ 5 बुकलेट जारी की हैं। बुकलेट युवा, नौकरी, महिला, अल्पसंख्यक, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा, मोदी सरकार की लूट और किसानों के मुद्दों पर है।


कांग्रेस अधिवेशन में पहले दिन के कार्यक्रम

-9:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे झंडारोहण।
-10:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण।
-10:40 बजे राजनीतिक प्रस्ताव पारित करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
-2:00-2:45 बजे सच की शक्ति मसले पर परिचर्चा।
-3 बजे यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी का भाषण ।
-3:25 बजे कृषि, रोजगार और गरीबी उन्मूलन पर प्रस्ताव पारित होगा।
-3:55 बजे से 6 बजे तक कृषि प्रस्ताव पर वक्ता अपनी बात रखेंगे।
-6 बजे से 6:45 बजे तक साझा भविष्य, साझा संघर्ष मसले पर परिचर्चा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement