Purchase of 40 lakh metric tons of paddy-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:45 am
Location
Advertisement

धान की 40 लाख मीट्रिक टन की खरीद

khaskhabar.com : शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 7:31 PM (IST)
धान की 40 लाख मीट्रिक टन की खरीद
चण्डीगढ़। हरियाणा की मंडियों में अब तक 41.25 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 39.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। मिलरों व डीलरों द्वारा 1.32 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गईर्, जिसमें 33,145 मीट्रिक टन लेवी धान और 99,331 मीट्रिक टन गैर-लेवी धान शामिल है।खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 18.83 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हैफेड ने 13.35 लाख मीट्रिक टन से अधिक, कृषि उद्योग निगम ने 3.75 लाख मीट्रिक टन, हरियाणा भंडागार निगम ने 3.89 लाख मीट्रिक टन और भारतीय खाद्य निगम ने 7,568 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। धान आवक की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब जिला करनाल में सर्वाधिक 10.11 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान की आवक हुई है, जबकि कुरूक्षेत्र में 9.89 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है। इसके उपरांत जिला कैथल में 6.28 लाख मीट्रिक टन से अधिक, अंबाला में 5.68 लाख मीट्रिक टन से अधिक, यमुनानगर में 3.22 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पंचकूला में 91,393 मीट्रिक टन, फतेहाबाद में 3.04 लाख मीट्रिक टन, जींद में 1.01 लाख मीट्रिक टन, सिरसा में 56,211 मीट्रिक टन, पानीपत में 26,752 मीट्रिक टन और पलवल में 1,975 टन, रोहतक में 1940 मीट्रिक टन, झज्जर में 3110 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।

प्रदेश के विभिन्न जिलों की मंडियों में बाजरे की आवक का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि जिला झज्जर में अब तक 7612 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है, जबकि जिला रेवाड़ी में 5529 मीट्रिक टन, नारनौल में 4584 मीट्रिक टन, भिवानी में 3015 मीट्रिक टन, गुरुगाम में 1743 मीट्रिक टन, रोहतक में 366 मीट्रिक टन और जींद में 287 मीट्रिक टन बाजरे की आवक हुई है। बाजरा खरीद की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा 19056 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है, जबकि व्यापारियों द्वारा 4080 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई। उन्होंने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 2926 मीट्रिक टन, हैफेड ने 14582 मीट्रिक टन और हरियाणा भण्डारण निगम ने 1548 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement