Private schools will rein on arbitrary fees-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:28 pm
Location
Advertisement

निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर लगेगी लगाम

khaskhabar.com : सोमवार, 16 जनवरी 2017 6:50 PM (IST)
निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर लगेगी लगाम
जयपुर । राजस्थान सरकार ने निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर लगाम लगाने तैयारी कर ली है। वसुंधरा कैबिनेट ने इसके लिए बने नियमों को मंजूरी दे दी है। संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र सिंह राठौ़ड़ ने बताया कि निजी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण के लिए 26 अप्रैल 2016 को नियमों का अनुमोदन किया गया था, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि निजी स्कूलों की फीस पर नियंत्रण के लिए हर निजी स्कूल में अभिभावक एसोसिएशन का गठन होगा। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को एसोसिएशन में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा और लॉटरी के जरिये पांच अभिभावकों का चयन होगा। जो स्कूल मैनेजमेंट के साथ फीस का निर्धारण करेंगे। उन्होंने बताया कि अगर अभिभावक एसोसिएशन और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के बीच फीस को लेकर सहमति नहीं बनती है, तो अपीलीय अथॉरिटी, संभागीय आयुक्त और शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव तक फीस निर्धारण का मामला जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से उम्मीद है कि निजी स्कूल, जो हर साल मनमाने तरीके से फीस बढ़ाते है, उस पर लगाम लग सकेगी और अभिभावकों की राहत मिलेगी।

[@ सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement