pradyumna murder case: CBI takes custody of three accused-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:10 pm
Location
Advertisement

प्रद्युम्न हत्याकांड :बस कंडक्टर अशोक सहित 3 आरोपी CBI हिरासत में

khaskhabar.com : शनिवार, 23 सितम्बर 2017 6:17 PM (IST)
प्रद्युम्न हत्याकांड :बस कंडक्टर  अशोक सहित 3 आरोपी CBI हिरासत में
गुरुग्राम। यहां स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न ठाकुर हत्या मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन लोगों को शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में सौंप दिया गया। एक अदालत ने शनिवार को हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार इन तीनों लोगों को एक दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। पहले इस मामले की जांच हरियाणा पुलिस कर रही थी। पुलिस ने कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के इस मामले में रेयान स्कूल के एक बस कंडक्टर अशोक कुमार (42), स्कूल के उत्तर भारत प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और एचआर प्रमुख जेयुस थॉमस को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने शुक्रवार को यह मामला अपने हाथ में लिया और आईपीसी की हत्या की धारा, हथियार अधिनियम व बाल यौन अपराध संरक्षण कानून (पोक्सो) की धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। प्रद्युम्न आठ सितम्बर को स्कूल के बाथरूम में मृत पाया गया था। उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की 12 सदस्यीय टीम शनिवार को फोरेंसिक सबूत जमा करने के लिए भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची। जिस स्थानीय पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया गया था, वह मामले में सीबीआई टीम की सहायता कर रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement