Pollution Control Solution:Farmers swear oath Remains Paddy does not burn-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:26 am
Location
Advertisement

प्रदूषण: किसानों को दिलवाई धान के अवशेष न जलाने की शपथ

khaskhabar.com : रविवार, 12 नवम्बर 2017 4:43 PM (IST)
प्रदूषण: किसानों को दिलवाई धान के अवशेष न जलाने की शपथ
कैथल। धान के बचे अवशेषों को न जलाने को लेकर तहसीलदार राकेश कुमार के नेतृत्व में पटवारियों की बैठक रविवार को पटवार भवन में हुई। इसमें सभी पटवारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर खड़ी धान की फसल के अवशेष न जलाने के बारे किसानों को जागरूक किया गया। इसके बाद कानूनगो व पटवारियों की टीम ने किसानों को जागरूक करने के लिए गांव में जाकर अभियान चलाया। तहसीलदार राकेश कुमार ने कहा कि डीसी के आदेशानुसार गांव का दौरा कर किसानों को पराली न जलाने को जागरूक किया जा रहा है। खेतों में पहुंचे कानूनगो व पटवारियों ने किसानों को शपथ भी दिलवाई गई।

नायब तहसीलदार सतप्रकाश शर्मा की अगवाई में टीम सदस्य कानूनगो सुरेश कुमार, जितेंद्र कुमार, कमल नैन, पटवारी रामनिवास, सन्नी दयोल, वीरेंद्र सिंह, सुखविंद्र सिंह, रमेश कुमार शामिल थे। गांव कठवाड़, दयोरा, टीक, कुलतारण व पट्टी अफगान के खेतों का दौरा कर किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement