Politics of wandering issues in the country: kanhaiya kumar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:20 am
Location
Advertisement

देश में चल रही है मुद्दों को भटकाने की राजनीति : कन्हैया

khaskhabar.com : सोमवार, 27 नवम्बर 2017 11:22 PM (IST)
देश में चल रही है मुद्दों को भटकाने की राजनीति : कन्हैया
भोपाल। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने यहां कहा कि वर्तमान दौर में देशवासियों को वास्तविक मुद्दों से भटकाया जा रहा है। देश और प्रदेश के जनसंगठनों द्वारा यहां आयोजित भोपाल जन उत्सव में हिस्सा लेने आए कन्हैया कुमार ने सोमवार को युवाओं से संवाद करते हुए कहा, ‘‘वर्तमान दौर में देशवासियों को वास्तविक मुद्दों से भटकाया जा रहा है। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करते हैं तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सन्यासी के राजसत्ता संभालने की और अयोध्या में राम मंदिर बनाने की।’’

कन्हैया ने कहा, ‘‘सत्ता में भाजपा विकास के मुद्दे पर आई थी। मोदी हर वक्त गुजरात मॉडल की चर्चा करते थे, मगर इस बात की जानकारी कम लोगों को होगी कि गुजरात में 22 साल में कर्ज 6,000 करोड़ से बढक़र 2,06,000 (दो लाख छह हजार) करोड़ रुपये हो गया है। वहीं गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की संख्या 21 लाख से बढक़र 47 लाख हो गई है। यह है गुजरात मॉडल।’’ प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मन की बात में कभी भी किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी, पिछड़े, महिला की बात नहीं करते।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement