pm narender modi address a rally at noida in up-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 2:04 am
Location
Advertisement

मोदी ने की नोएडा में जनसभा, 2019 तक हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ेंगे

khaskhabar.com : सोमवार, 25 दिसम्बर 2017 2:50 PM (IST)
मोदी ने की नोएडा में जनसभा, 2019 तक हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ेंगे
नोएडा। नोएडा के एमटी गाउंड में मजेंटा लाइन मेट्रो के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। मोदी ने इस दौरान कहा कि 15 साल पहले आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी मेट्रो के पहले यात्री बने थे। मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों ने मेरा लालन पालन किया। यूपी के लोगों की वजह से भारत में स्थिर सरकार बनाई।


मोदी ने कहा कि 2019 तक हर गांव की हर सड़क को पक्की सड़क से जोड़ देंगे। हम वाजपेयी जी के सपने को पूरा करने का काम करे रहे हैं। 50 से अधिक शहरों में मेट्रो का नेटवर्क पर काम जोरों से चल रहा है। मोदी ने कहा कि जब सरकार बनी तो कानूनों का जाल फैला हुआ था।लेकिन हमारी सरकार बनते ही कानूनों का जाल जो गुड गर्वेनेंस में रूकावट बनी हुई थी उसको खत्म करने का काम किया जा रहा है।सरकार ने अब तक 1200 कानूनों को खत्म कर दिया।


मोदी ने कहा कि यहां का मिथक था कि यूपी का मुख्यमंत्री नोएडा नहीं आ सकता है नहीं तो कुर्सी चली जाएगी।लेकिन वैज्ञानिक युग में ऐसी बातें शोभा नहीं देती।योगी जी ने इस अंधविश्वास को तोड़ा और मैं उनको बधाई देता हूं।मैंने भी गुजरात में अंधविश्वास तोड़ने का काम किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement