PM Modi arrives in Patna, will lay stones for projects worth rs 3700 crore -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:20 pm
Location
Advertisement

पटना पहुंचे मोदी, विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में हुए शामिल, नीतिश भी संग

khaskhabar.com : शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 11:41 AM (IST)
पटना पहुंचे मोदी, विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में हुए शामिल, नीतिश भी संग
पटना। पीएम मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल सतपाल मलिक ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारेाह में शामिल होने पहुंचे। इस समारोह में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल सतपाल मलिक और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शिरकत कर रहे हैं।। इनके अलावा केंद्रीय मंत्रियों में रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा और अश्विनी कुमार चौबे भी इस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है। हालांकि पीएम मोदी के कार्यक्रम में लालू के शामिल होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसियों (सीबीआई) की कार्रवाई के बाद लालू यादव लगातार पीएम और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को निशाना बनाते रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस बार पीएम मोदी बिहार में 3,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी मोकामा जिले में 3,779 करोड़ रुपये की लागत से ‘नमामि गंगे’ परियोजना के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और राष्ट्रीय राज्यमार्ग परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement