Plane makes emergency landing after passenger refuses to stop farting-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 9:23 pm
Location
Advertisement

विमान की हुई इमर्जेंसी लैंडिंग, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

khaskhabar.com : रविवार, 18 फ़रवरी 2018 09:55 AM (IST)
विमान की हुई इमर्जेंसी लैंडिंग, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
दुबई। डच एयरलाइन की फ्लाइट में हवा में ही लड़ाई शुरू होने लगी, इसके बाद विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। घटना उस समय की है जब डच एयरलाइन का विमान दुबई से एम्सटर्डम जा रहा था। लेकिन, लड़ाई की वजह जानकर आप भी चौंक जाओगे। दरअसल, हुआ यूं कि विमान में सफर के दौरान एक यात्री पेट में गैस बन रही थी और वो बार-बार गैस पास कर रहा था। इससे विमान में बैठे लोग परेशान हो गए। इसकी वजह से विमान में लड़ाई शुरू हो गई। ट्रांसेविया एयरलाइंस एचवी6902 बजट फ्लाइट में डच के दो लोगों ने अपने साथी को-पैसेंजर को लेकर आपत्ति जताई जो गैस की समस्या से जूझ रहा था लेकिन खुद को कंट्रोल करने की कोशिश नहीं कर रहा था।

प्लेन के क्रू मेंबर्स से कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी शख्स गैस छोड़ता रहा। यह साफ नहीं हुआ कि वह यात्री किसी बीमारी से पीडि़त था या नहीं। हालांकि, जब उसने पाद रोकने से इनकार कर दिया तो इसी बीच वहां लड़ाई छिड़ गई। इसके बाद पायलट ने विएना इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट रोकने का निर्णय लिया। पायलट ने यात्रियों के हंगामा करने की शिकायत की और जैसे ही प्लेन लैंड हुआ, पुलिस एयरक्राफ्ट के पास पहुंची और 4 लोगों को एयरक्राफ्ट से हटा दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना एक पैसेंजर कारण हुई जो हवा पास कर रहा था और शिकायत के बाद भी खुद को काबू में रखने की कोशिश नहीं कर रहा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement