Performing a grand procession of Triveni Sangam at Path circulation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:56 am
Location
Advertisement

पथ संचलन का त्रिवेणी संगम का भव्‍य प्रदर्शन किया

khaskhabar.com : शनिवार, 30 सितम्बर 2017 5:42 PM (IST)
पथ
संचलन का त्रिवेणी संगम का भव्‍य प्रदर्शन किया
भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी में राष्‍ट्रीय स्‍वंय सेवक संघ ने अपने स्‍थापना दिवस पर 3 अलग-अलग स्‍थानों से निकले गये पथ संचलन का त्रिवेणी संगम का भव्‍य प्रदर्शन किया। संघ दृष्टि से भीलवाड़ा महानगर अन्‍तर्गत 7 नगरों द्वारा तेजाजी चौक, खण्‍डेलवाल समाज भवन और महाराणा कुंभा विद्यालय से प्रारंभ हुए पथ संचलन ठीक 10 बजकर 28 मिनट पर महाराणा टॉकिज चौराहे पर त्रिवेणी संगम के रूप में एकत्रित हुए और 12 मिनट साथ चलने के बाद 10 बजकर 40 मिनट पर रेल्‍वे स्‍टेशन चौराहे से अलग-अलग हो गये।
इस त्रिवेणी संगम पथ संचलन में 3 हजार से अधिक स्‍वंय सेवेकों ने भाग लेकर 18 किलोमीटर की दूरी तय की। इस पथ संचलन में शामिल स्‍वंय सेवकों का महाराणा टॉकिज चौराहे पर मुस्लिम राष्‍ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने पुष्‍पवर्षा कर स्‍वागत किया। पथ संचलन के संगम स्‍थल पर बढी संख्‍या में लोगों छतों पर एकत्र होकर जहां यह भव्‍य नजारा देख रहे थे वही जमकर पुष्‍प वर्षा कर रहे थे। कहीं जगह तो सडक पूरी तरह फुलों से ढक गयी थी। महाराणा टॉकिज चौराहे पर ऐसे ही स्‍वागत मंच पर क्षमता से अधिक लोगों के चढ जाने से मंच का तख्‍ता टुट गया और एक बालक सहित दो लोगों के हल्‍की चोटें आयी। ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement