People are constantly faced with heavy problems with smoke and smoke-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:27 pm
Location
Advertisement

लगातार धुंध और धुएं से लोगों को करना पड़ रहा है भारी दिक्कत का सामना

khaskhabar.com : शनिवार, 11 नवम्बर 2017 7:30 PM (IST)
लगातार धुंध और धुएं से लोगों को करना पड़ रहा है भारी दिक्कत का सामना
कैथल।पिछले कई दिनों से अचानक मौसम में बदलाव आने से सुबह से शाम तक धुंध और धुंए के छा जाने से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी धुंध और धुंए के पड़ने से जहां सड़क पर वाहन चालकों को वाहन चलने में बड़ी कठिनाई हो रही है वहीं सड़क पर अनेकों छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है। लोगों में इस बात को लेकर बड़ी हैरानी भी है कि आज तक नवम्बर माह की शुरुआत में कभी धुंध नहीं पड़ी वही दूसरी और यह धुंध और धुंए बच्चो और बड़ो के स्वास्थ्यए पर बड़ा बुरा असर डाल रहे है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जो यह मौसम बना हुआ है और भारी धुंध और धुंए के पड़ने से बच्चों बड़े लोगों में खांसी , अस्थमा और एलर्जी जैसी गंभीर बीमारियां काफी तेजी से हो रही है , उन्होंने कहा कि ऐसा मौसम आम आदमी के स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक है। उन्होंने लोगों को सलाह दी की बच्चों को खुले में मत खेलने दें और मुँह पर मास्क लगकर रखें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement