Parmavir Chakra Major Shatshansinh remembered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:38 am
Location
Advertisement

परमवीर चक्र मेजर शैतानसिंह को याद किया

khaskhabar.com : गुरुवार, 31 अगस्त 2017 8:16 PM (IST)
परमवीर चक्र मेजर शैतानसिंह को याद किया
जोधपुर। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष व नीम का थाना से विधायक प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि परमवीर चक्र मेजर शैतानसिंह ने 1962 के भारत-चीन युद्ध में उत्कृष्ट शौर्य का प्रदर्शन करते हुए देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। राष्ट्र इस वीर सपूत को सदैव याद रखेगा।
बाजौर जोधपुर में शहीद सैनिक सम्मान यात्रा के छठें दिन लोहावट विधानसभा क्षेत्र के गांव शैतानसिंह नगर में परमवीर मेजर शैतानसिंह को पुष्पाजंलि अर्पित करने व उनके भाई पृथ्वीसिंह भाटी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान करने के पश्चात वहां आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को सदैव स्मरण रखा जाएगा। समारोह को विधायक फलौदी पब्बाराम विश्नोई, जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कर्नल जगदेवसिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राजेन्द्रसिंह राठौड़, सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट गुमानसिंह, सांवल यादव भी उपस्थित थे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि श्री बाजौर ने गुरुवार को ओसियां, फलौदी व बाप क्षेत्र के 6 गांवों में 9 शहीद परिजनों के वहां गये व उनका सम्मान किया। इनमें भांदा के शहीद सिपाही अनोपसिंह, निम्बों का तालाब के लाँसनायक मेघसिंह, देणोक के शहीद सिपाही उदयसिंह, शैतानसिंह नगर के परमवीर चक्र मेजर शैतानसिंह, रिडमलसर के शहीद सिपाही भीखसिंह, भोजासर के शहीद सवार शिवलाल, भींयासर के शहीद ए एल डी गणपतराम पूनिया, मोटाई के शहीद गनर मोहनराम जौहर व मनसितिया के शहीद सिपाही भंवरसिंह के परिजनों का सम्मान किया।
शुक्रवार को शहीद सैनिक सम्मान यात्रा बावड़ी में शहीद सिपाही गनी खां, पूनिया की बासनी में शहीद राइफलमेन ओम प्रकाश, डांवरा में राइफलमेन भूरसिंह, बारा में सिपाही हरीराम, गिंगाला में सिपाही मेघसिंह, धनारी में लांसनायक गणपतसिंह, बीरामी में हवलदार राणूसिंह, न्यू बी जे एस में लेफ्टिनेंट संदीप जोशी, लक्ष्मणनगर में हवलदार बाबूसिंह, पहाड़गंज में सिपाही वासूदान, मदेरणा कॉलोनी में सिपाही भोमसिंह व सैन्ट्रल स्कूल स्क्रीम में सैकण्ड लेफ्टिनेंट देवपालसिंह चारण के घर जाकर उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे व परिजनों का सम्मान करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement