Pakistan bans export of the Indian traders blow, spices and peanuts-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:30 pm
Location
Advertisement

पाक ने भारतीय व्यापारियों को दिया झटका, मसाले व मूंगफली के निर्यात पर रोक लगाई

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 नवम्बर 2017 9:19 PM (IST)
पाक ने भारतीय व्यापारियों को दिया झटका, मसाले व मूंगफली के निर्यात पर रोक लगाई
अमृतसर। पाकिस्तान ने भारतीय कारोबारियों को बड़ा झटका देते हुए भारत से आने वाले मूंगफली और मसाले के निर्यात पर रोक लगा दी है। भारत के कारोबारियों को झटके के बाद झटके देते हुए अंतरराष्ट्रीय व्यापार संधि की धज्जियां उड़ा रहा है।

भारत से पाकिस्तान निर्यात होने वाली सब्जियों व सोयाबीन पर रोक लगाने के बाद अब पाकिस्तान सरकार ने मसालों व मूंगफली दाना पर भी रोक लगा दी है। ये चीजें मुंबई से कराची और अटारी (अमृतसर) से वाघा (लाहौर) स्टेशनों पर रेल से भेजी जाती हैं। पिछले एक सप्ताह से पाक के दोनों रेलवे स्टेशनों से कोई भी भारतीय माल को पास करने के बाद बाहर बाजार में नहीं भेजा गया है। फेडरेशन ऑफ करियाना एंड ड्राई फूट कामर्शियल एसोसिएशन के प्रधान अनिल मेहरा ने बताया कि इधर से मसालों में बड़ी इलायची, लाल मिर्च, सत इसबगोल और मूंगफली दाना पाकिस्तान को भेजा जा रहा है। व्यापारियों ने बड़ी मात्रा में उक्त सामान पाक भेजा और उससे कहीं अधिक मात्रा में मसालों तथा मूंगफली दाने आदि का स्टाक किया, ताकि आने वाले दिनों में पाक निर्यात किया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement