Painting at the Vijayvir Club Stadium under the recreating-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:39 pm
Location
Advertisement

रिक्रियेटिंग के तहत विजयवीर क्लब स्टेडियम पर की चित्रकारी

khaskhabar.com : सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 10:51 PM (IST)
रिक्रियेटिंग के तहत विजयवीर क्लब स्टेडियम पर की चित्रकारी
कोटा । रिक्रियेटिंग कोटा के तहत कोटा शहर के विभिन्न राजकीय विभागों की चार दीवारी पर स्ट्रीट आर्ट फेस्टीवल के तहत केशव विद्यापीठ सीसै स्कूल बालिता रोड़ कुन्हाड़ी कोटा के विद्यार्थियों द्वारा विजयवीर क्लब स्टेडियम की बाहरी दीवारों पर चित्रकारी की गई जिसमें विद्यालय प्रथम रहा। सदस्य सचिव रिक्रियेटिंग कोटा जेपी महावर ने बताया कि 24 अक्टूबर से विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से 9 राजकीय भवनों की चारदीवारों पर चित्रकारी का कार्य करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को शिक्षण संस्थाओं को चित्रकारी संबंधी थीम/डिजाईन इत्यादि तैयार करने में सहयोग करने तथा संस्थाओं को पेेंटिंग से संबंधित सामग्री नगर विकास न्यास कोटा से उपलब्ध करवाये जाने के लिए आश्वस्त किया।

9 शिक्षण संस्थाऐं करेंगी चित्रकारीसदस्य सचिव रिक्रियेटिंग कोटा जेपी महावर ने बताया कि सूचना केन्द्र की दीवार राजकीय कला महाविद्यालय, महाराव भीमसिंह अस्पताल की दीवार राजकीय महात्मा गांधी उ0मा0 विद्यालय रामपुरा, मोन्टेसरी स्कूल की दीवार लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज महावीर नगर, जेके लोन अस्पताल की दीवार राजकीय कला कन्या महाविद्यालय जेडीबी नयापुरा कोटा तथा राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय तथा राजकीय कन्या वाणिज्य महाविद्यालय को सौंपी गई है। अंटाघर से जेल दीवार को मॉं भारती पीजी महाविद्यालय कोटा तथा होली ऐन्जिल सीसै विद्यालय, अंटाघर से रेनी बाग दीवार (उद्यान विभाग) को मोदी कॉलेज तथा सरपदम पत सिंघानिया विद्यालय, बारां रोड़, दूरदर्शन केन्द्र की दीवार अकलंन पीजी कॉलेज बसन्त विहार एवं महिला पोलोटेक्निक कॉलेज, अंटाघर से पुलिस लाईन दीवार केशव विद्यापीठ मा0वि0 बालिता रोड़, कुन्हाड़ी, अनन्तपुरा क्षेत्र में प्रस्तावित दीवार ओम कोठारी इन्स्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट एण्ड रिसर्च अनन्तपुरा को दिवारों पर स्ट्रीट आर्ट फेस्टीवल के तहत चित्रकारी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement