Paddy procurement at government price starts in Hoshiarpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:41 pm
Location
Advertisement

सरकारी मूल्य पर धान की खरीद शुरु, विधायक अरोड़ा ने किया शुभारंभ

khaskhabar.com : सोमवार, 02 अक्टूबर 2017 5:55 PM (IST)
सरकारी मूल्य पर धान की खरीद शुरु, विधायक अरोड़ा ने किया शुभारंभ
होशियारपुर। दाना मंडी होशियारपुर में सोमवार को धान खरीद का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा, जिलाधीश विपुल उज्ज्वल, एस.डी.एम. जतिंदर जोरावर सिंह तथा सिविल सप्लाई अधिकारी रजनीश कुमारी ने संयुक्त तौर पर खरीद का शुभारंभ किया। इस दौरान मार्किट कमेटी के सचिव विक्रमजीत सिंह भी मौजूद थे।

इस अवसर पर विधायक अरोड़ा ने धान खरीद की सभी किसानों को बधाई देते हुए बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि मंडी में किसानों को किसी प्रकार की समस्या पेश न आए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा धान की लिफ्टिंग 72 घंटे के अंदर तथा किसानों को 48 घंटे के भीतर अदायगी के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे धान को सुखा कर ही मंडी में लाएं ताकि उन्हें फसल का पूरा दाम मिल सके।

विधायक अरोड़ा ने बताया कि इस वर्ष जिले की 62 मंडियों में करीब साढ़े 4 लाख मीर्टिक टन धान आने की संभावना है, जिसके लिए समस्त मंडियों में प्रबंध पूरे हैं। पिछले साल धान की सरकारी कीमत 1525 रुपये थी जोकि इस साल बढ़ाकर 1590 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है, जोकि पिछले साल से 65 रुपये अधिक है।

इस मौके पर धान की क्वालिटी का जायजा लेते हुए जिलाधीश विपुल उज्ज्वल ने बताया कि मंडियों में धान खरीद को लेकर समस्त प्रबंध किए गए हैं तथा धान की लिफ्टिंग एवं किसानों को अदायगी समय पर हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

इस मौके पर लाला जनक राज, लाला विजय कुमार, हरि चंद, मनोज तनेजा, दिनेश लाल नागपाल, नंबरदार कर्मचंद, कुलदीप अरोड़ा, पार्षद सुरिंदर शिंदा, कमलजीत कटारिया, कुलविंदर सिंह हुंदल, सुदर्शन धीर, प्रदीप बिट्टू, कुलदीप अरोड़ा, ध्यान चंद ध्याना, तीर्थ राम, प्रदीप कुमार, खरैती लाल कतना, सुरिंदरपाल सिद्धू, हरिंदर सिंह हैरी, सुरेश कुमार, परमजीत सिंह पम्मा, कैप्टन रमिंदर सिंह, देवराज नारा, मनमोहन सिंह कपूर, कुलविंदर लाडी, प्रशांत सूद, पंडित ओंकार नाथ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement