paddy in Punjab-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:50 am
Location
Advertisement

पंजाब में 17905450 टन धान की खऱीद

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 दिसम्बर 2017 8:04 PM (IST)
पंजाब में 17905450 टन धान की खऱीद
चंडीगढ़ । पंजाब राज्य में मंगलवार को सरकारी एजेंसियों और मिल मालिकों द्वारा शाम तक कुल 17905450 टन धान की खरीद की गई। इसमें 12 दिसंबर के दिन की गई 10644 टन धान की खरीद भी शामिल हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार शाम तक हुई कुल 17905450 टन धान की खरीद में से सरकारी एजेंसियों ने 17632818 टन धान (98.5 प्रतिशत) जबकि मिल मालिकों ने 272632 टन (1.5 प्रतिशत) धान की खरीद की गई। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद संबंधी जानकारी देते हुये प्रवक्ता ने बताया कि अब तक पनग्रेन ने 5995872 (33.5 प्रतिशत), मार्कफैड्ड ने 3891191 टन (21.7 प्रतिशत), पनसप ने 3841267 टन (21.5 प्रतिशत) जबकि पंजाब राज्य गोदाम निगम 1751943 टन (9.8 प्रतिशत), पंजाब एग्रो इंडस्ट्री निगम ने 1771960 टन (9.9 प्रतिशत) धान की खरीद की है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय खरीद एजेंसी भारतीय ख़ुराक निगम की तरफ से अब तक 380585 टन (2.1 प्रतिशत) धान की खरीद की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement