Organizing World Wildlife Week in Ranthambore Tiger Project-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:14 am
Location
Advertisement

रणथम्भौर बाघ परियोजना में विश्व वन्य जीव सप्ताह का आयोजन

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 अक्टूबर 2017 11:39 PM (IST)
रणथम्भौर बाघ परियोजना में विश्व वन्य जीव सप्ताह का आयोजन
जयपुर । सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर बाघ परियोजना में विश्व वन्य जीव सप्ताह का आयोजन फाउण्डेशन रणथम्भौर एवं बाघ परियोजना के संयुक्त तत्वावधान किया जा रहा है जिसके तहत मंगवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हलौन्दा में क्विज प्रतियोगिता करवाई जिसमें कक्षा 8 की प्रियंका मीणा प्रथम, कक्षा 6 का जितेन्द्र बैरवा द्वितीय तथा कक्षा 6 की संजना बैरवा तृतीय स्थान पर रही। साथ ही छात्रों की रैली निकाली गई जिसमें 200 छात्रों ने भाग लिया।
वेस्टर्न इंडिया टाइगर लैंड स्केप, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ-इंडिया की टीम ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल डुंगरी गाँव में रैली, वन्य जीव वृत्तचित्र, कला प्रतियोगिता और वन्यजीव विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में डब्लू डब्लू एफ संस्था के वरिष्ट परयोजना अधिकारी संजीत यादव , अर्शमारवा, दिनेश शर्मा , नवीन बबेरवाल, उपेन्द्रसिंह , जावेद , रविन्द्र ,सुरेश आदि लोग मौजूद थे ।इस प्रकार टाइगर वाच संस्था के विलेज वाईल्ड लाइफ वोलेन्टीयर हरिमोहन गुर्जर व कैशव सेनी ने करौली डिवीजन के तीन विद्यालयों में कार्यक्रम किये। इस में राजकीय प्राथमिक बिद्यालय रोडी - गुआडी, राजकीय उच्च प्राथमिक बिद्यालय सेमार, व राजकीय उच्च प्राथमिक बिद्यालय खोइन मे वन्य जीवन से सम्बंधित चित्रकारी प्रतियोगिता हुईं ।
मंगलवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी मण्डरायल (करौली) ने राजकीय उच्च मा. विद्यालय कसेड में चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement