Organizing open recruitment from January 10 in Hisar Army Recruitment Office-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:08 pm
Location
Advertisement

हिसार सेना भर्ती कार्यालय में 10 जनवरी से खुली भर्ती का आयोजन

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 नवम्बर 2017 5:19 PM (IST)
हिसार सेना भर्ती कार्यालय में 10 
जनवरी से खुली भर्ती का आयोजन
हिसार। हरियाणा के जिला हिसार के सेना भर्ती कार्यालय में 10 जनवरी से सेना में खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला हिसार, जींद, फतेहाबाद व सिरसा के युवा भाग ले सकेंगे। सेना भर्ती में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय की वेबसाइट
पर अपना नाम पंजीकृत करवा लें।


इस संबंध में जानकारी देते हुए भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय हिसार में 10 से 20 जनवरी तक सेना में सैनिक(सामान्य ड्यूटी), सैनिक(लिपिक/स्टोर कीपर/ तकनीकी), सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेड मैन व जेसीओ श्रेणी के पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती में भाग लेने के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है, इसलिए जो भी उम्मीदवार इस सेना भर्ती में भाग लेना चाहता है, उसे अपना नाम वेबसाइट पर पंजीकृत करवाना होगा।


उन्होंने बताया कि उम्मीदवार पंजीकरण करते समय स्वयं का नाम, माता का नाम, अपनी जन्म तिथि, मैट्रिक प्रमाण पत्र क्रमांक संख्या के ब्यौरे के साथ-साथ स्वयं का ईमेल आईडी व मोबाइल नम्बर की जानकारी देनी होगी। इसके साथ उसे राज्य, जिला व तहसील की जानकारी भी देनी होगी। इसके अलावा, 10 से 20 केबी पासपोर्ट फोटो व 5 से 10 केबी के हस्ताक्षर का स्केन फोटो भी अपलोड करना होगा। इसी प्रकार, पद के अनुसार दसवीं या अन्य उच्च शिक्षा में प्राप्त अंकों का ब्यौरा भी भरना होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपना पंजीकरण ध्यानपूर्वक करें, ताकि किसी प्रकार की गलती की कोई संभावना ना रहे। प्रोफाइल में हुई गलती के लिए उम्मीदवार स्वयं जिम्मेवार होगा।



प्रवक्ता ने बताया कि पंजीकृत उम्मीदवार को भर्ती के समय अपने साथ मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे। भर्ती रैली के दौरान उम्मीदवार पंजीकृत आवेदन के साथ-साथ मैट्रिक/12वीं का प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र व अविवाहित प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लानी अनिवार्य हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ये चारों प्रमाण पत्र 6 माह के भीतर बनवाए गए हों। इसके अलावा, खिलाड़ी मूल प्रमाण पत्र के साथ निदेशक हरियाणा युवा मामले विभाग का ग्रेडेसन सर्टिफिकेट साथ लाएं। सैनिक/भूतपूर्व सैनिक/विधवाओं के पुत्र अपने साथ संबंध प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ अवश्य लाएं। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवार अपने आधार कार्ड की मूलप्रति साथ लेकर आएं। इसके अलावा, 16 रंगीन पासपोर्ट फोटो, जिस पर नाम, जन्म तिथि छपी हो। सिख उम्मेदवारों की फोटो पगड़ी व पटके के साथ हो।


उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपना नाम पंजीकरण करते समय अपने आधार कार्ड का नम्बर अवश्य अंकित करें, क्योंकि बिना आधार नम्बर के आवेदन को अस्वीकृत किया जाएगा। उम्मीदवार भर्ती रैली के समय दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ-साथ एक-एक फोटो प्रति जो प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक या किसी सरकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित हो, आवश्य साथ लेकर आएं। उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया बारे अधिकारी जानकारी सेना भर्ती कार्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement