Organized program on World Cancer Day in Regional Hospital in kullu -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:58 am
Location
Advertisement

क्षेत्रीय अस्पताल में विश्व कैंसर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

khaskhabar.com : सोमवार, 05 फ़रवरी 2018 7:13 PM (IST)
क्षेत्रीय अस्पताल में विश्व कैंसर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
कुल्लू (विजयेन्दर शर्मा) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला कुल्लू द्वारा जिला स्तरीय विश्व कैंसर दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डा. सुशील चंद्र शर्मा ने उपस्थित समुदाय को बताया कि जिला कुल्लू में इस समय कैंसर के 85 रोगी पंजीकृत हैं और कुल्लू चिकित्सालय में कैंसर केयर यूनिट पिछले साल से क्रियाशील है जिसमें कैंसर के मरीजों को किमोथेरेपी के साथ हर प्रकार का उपचार निशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत वर्ष में 14.5 लाख कैंसर के रोगी है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. रमेश चंद्र गुलेरिया ने कैंसर से बचाव के लिए संतुलित भोजन सब्जी और सलाद के उपयोग के साथ शारीरिक क्रियाशीलता पर बल दिया।


क्षेत्रीय चिकित्सालाय कुल्लू में कैंसर केयर यूनिट की प्रभारी डा. वांग्मों ने बताया कि भारत में 8 मिनट के भीतर एक महिला की मृत्यु बच्चादानी के कैंसर के कारण होती है। प्रत्येक दो महिलाओं का जिनका स्तन कैंसर का निदान किया जाता है उनमें से एक की मृत्यु हो जाती है। भारत में 2500 व्यक्ति प्रतिदिन तंबाकू संबंधी बीमारी से मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। इस अवसर पर जनशिक्षा व सूचना अधिकारी देंवद्र गौड़ ने भी कैंसर के शुरूआती लक्षणों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षक सवीत्र चंद्र, सेवानिवृत पर्यवेक्षक बहादुर चंद महिला मंडल के प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एनएनएम प्रशिक्षु उपस्थित थे।


सीएमओ ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में प्रत्येक बुधवार को कमरा नंबर 223 में कैंसर क्लीनिक आयोजित किया जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement