Opposition to open beer bars near Gurudwara-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:58 am
Location
Advertisement

गुरुद्वारा के नजदीक बीयर बार खोलने का विरोध

khaskhabar.com : बुधवार, 14 जून 2017 11:19 PM (IST)
गुरुद्वारा के नजदीक बीयर बार खोलने का विरोध
हिसार। माडल टाउन में गुरु सिंह सभा के नजदीक खुल रहे बीयर बार का सामाजिक संगठनों ने विरोध जताया है। इसके साथ ही संस्थाओं ने इस बीयर बार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। प्रबंधक कमेटी बाबा बंदा सिंह बहादुर गुरुद्वारा एवं प्रबंधक कमेटी बाबा जमीनदास पंचायती गुरुद्वारा पटेल नगर की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें उक्त मुद्दे को लेकर प्रशासन से मांग की गई है कि उक्त बीयर बार को प्रतिबंधित किया जाए।

महासचिव भूपेंद्र पाहवा ने कहा कि गुरुद्वारे के नजदीक बीयर बार खुलने से न केवल गुरुद्वारे की पवित्रता भंग होगी, साथ ही गुरुद्वारे के नजदीक स्थित ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नियमों के अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल के नजदीक बीयर बार या शराब आदि की दुकानें खोली जानी प्रतिबंधित होती हैं, लेकिन उक्त स्थान पर नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बीयर बार खोला जा रहा है, जो प्रशासन के लिए भी शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने उक्त बीयर बार को प्रतिबंधित नहीं किया तो इससे समाज व सिख संगत में एक गलत संदेश जाएगा। उन्होंने प्रशासन व आबकारी विभाग से मांग की कि इस बीयर बार का लाइसेंस रद करते हुए इसे गुरुद्वारे के पास न खोला जाए, अन्यथा सिख समाज अन्य धार्मिक संस्थाओं को साथ लेकर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस मौके पर संतनगर गुरुद्वारे के प्रधान बिशंबर नाथ गावड़ी एवं महासचिव भूपेंद्र पाहवा और बाबा जमनीदास गुरुद्वारे के प्रधान सरदार सूबेदार हर¨मद्र ¨सह, सरदार कुलदीप ¨सह, सरदार मक्खन ¨सह, सरदार लखपाल ¨सह, अजय पाहवा, सतीश नागपाल, खुशीराम भुटानी, देशराज खुराना, मुनीष खट्टर, डॉ. हरीश गुलाटी, डॉ. नानकी, दर्शन खुराना, सरदार हरभजन ¨सह बांगा, हरीश छाबड़ा, सरदार दातार ¨सह, सरदार महेंद्र ¨सह, सरदार श्रवण ¨सह, अश्वनी चुघ, खुशपाल, चरणपाल ¨सह, अशोक मोंगिया, मूलचंद मक्कड़, बीबी मनोचा, सोमनाथ पाहवा, ज्ञान खट्टर, कुलभूषण सचदेवा, सुरेंद्र पाहवा, मनोज पाहवा, हंसराज भुटानी, दर्शन ¨सह, मदन कथूरिया आदि उपस्थित थे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement