Operation Prahar-2: six naxals killed by security forces in narayanpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:35 pm
Location
Advertisement

ऑपरेशन प्रहार-2: एनकाउंटर में महिला सहित 6 नक्सली ढेर, विस्फोटक बरामद

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 नवम्बर 2017 7:32 PM (IST)
ऑपरेशन प्रहार-2: एनकाउंटर में महिला सहित 6 नक्सली ढेर, विस्फोटक बरामद
नारायणपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार 2 के तहत नारायणपुर जिले में मंगलवार को अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने एक महिला सहित छह नक्सलियों को मार गिराया। ओरक्षा इलाके में सुबह मुठभेड़ के दौरान एक महिला नक्सली और दोपहर बाद आकाबेड़ा के जंगलों में सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया। आईजी विवेकानंद सिन्हा ने यह जानकारी दी। आईजी विवेकानंद सिन्हा ने मंगलवार को कहा, ‘‘अबूझमाड़ से 15 किलोमीटर दूर आमदी घाटी के पिनका में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। घटनास्थल की सर्चिंग करने पर जंगलों में पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए।’’

आईजी ने कहा कि मौके से थ्री नॉट थ्री, एक पिस्तौल, 315 राइफलों सहित अन्य नौ हथियार भी बरामद किए गए हैं। साथ ही नक्सलियों की ओर से उपयोग में लाए जाने वाली अन्य सामग्री बरामद की गई है। स्पेशल डीजी (नक्सल ऑपरेशन) डी.एम. अवस्थी ने पत्रकारवार्ता में कहा, ‘‘सुरक्षा बलों की ओर से सोमवार शाम से ऑपरेशन प्रहार 2 चलाया जा रहा है, जो कि लगातार अभी भी जारी है। सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर जिलों में दो हजार से ज्यादा जवान मोर्चे पर हैं। नारायणपुर के धुरबेड़ा में सुबह हुई मुठभेड़ में एक नक्सली का शव मिला और कुछ हथियार बरामद हुए थे, वहीं दोपहर तक इरपानार इलाके से पांच और नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए।’’

अवस्थी ने बताया, ‘‘नारायणपुर में ऑपरेशन की कमान एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने संभाली है। उनके नेतृत्व में एसटीएफ के डेढ़ सौ लोग जंगल में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। इस ऑपरेशन में और भी कई नक्सलियों के मारे जाने की उम्मीद है।’’ उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी मात्रा में एक्सप्लोसिव मिला था, जिसे सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया है। इसके अलावा नक्सलियों की वर्दी और दूसरे सामान भी ऑपरेशन में मिले हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement