Only 4 TMC water will be available for irrigation from Bisalpur dam tonk-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:11 pm
Location
Advertisement

पूरा नहीं भरा बीसलपुर बांध, सिंचाई को मिल सकेगा सिर्फ 4 टीएमसी पानी

khaskhabar.com : मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 12:26 PM (IST)
पूरा नहीं भरा बीसलपुर बांध, सिंचाई को मिल सकेगा सिर्फ 4 टीएमसी पानी
टोंक। जिले के बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए टोरडीसागर में पानी डालना तो कोसों दूर की बात हैं अब की दफा तो पूर्व में सिंचाई के लिए नहरों में छोडे़ जाने वाली पानी की समस्या ही गले की हड्डी बन रही है। क्योंकि इस साल बीसलपुर बांध में पानी की आवक नही होने से बांध में पानी पूर्ण भराव क्षमता तक नहीं आने से खाली रह गया। ऐसे हालातों में बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोडे़ जाने की मांग लगातार उठ रही है, जिसको लेकर सोमवार को टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया एवं देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर व भाजपा जिला महामन्त्री नरेश बंसल ने जिला कलक्टर से मिल करके किसानों की पीडा बताई तो नवम्बर में चार टीएमसी पानी नहरों के जरिये दिये जाने का आश्वासन दिया हैं वही जिला कलकटर ने साफ शब्दों में चार टीएमसी पानी केअलावा अतिरिक्त पानी दिये जाने के लिए साफ मना कर दिया।

टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया ने पिछले साल बीसलपुर बांध में ओवरफलो पानी आने से बनास नदी में छोडे जाने का हवाला देते हुए लोकसभा में मांग की थी इस ओवरफलो पानी को टोरडीसागर में डाल करके मालपुरा व टोडारासिंह तहसील क्षैत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पनाी उपलब्ध कराया जावें। इतना ही नही टोंक विधायक अजीतसिंह मेहता ने भी किसानों के साथ मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे से मिल करके बीसलपुर बांध से टोरडीसागर में पानी दिये जाने की मांग उठाई थी। लेकिन जिस मांग को लेकर पिछली वसुन्धरा राजे सरकार में सोहला गोलीकाण्ड में पांच किसानों की मौत के बाद स्वयं मुख्यमन्त्री ने इस मांग को लेकर सिंचाई अधिकारियों से चर्चा की थी जिसके बाद बीसलपुर बांध से ओवरफलों पानी टोरडीसागर में डाले जाने की योजना को नकार दिया था क्योंकि यदि किसी साल बीसलपुर बांध में ओवरफलो पानी नही आया तो किसानों की सिंचाई के लिए पानी दिये जाने की मांग मुसीबत का करण बन सकती थी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement