Now BHU protests spread to Delhi and other Places, many Students Still at BHU campus Gate -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:48 am
Location
Advertisement

BHU: अभी भी गेट पर डटे हैं छात्र-छात्राएं, 1200 स्टूडेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज

khaskhabar.com : सोमवार, 25 सितम्बर 2017 08:52 AM (IST)
BHU: अभी भी गेट पर डटे हैं छात्र-छात्राएं, 1200 स्टूडेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छेडखानी का विरोध कर रही छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले ने तूल पकड लिया है। छात्राओं पर लाटीजार्च करने के मामले में लंका थाना इंचार्ज, भेलूपुर के सीओ और एक अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट को हटा दिया गया है। वहीं पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर में हिंसक वारदात और शांति भंग करने के मामले में 1200 अज्ञात छात्र-छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं आज दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का आह्वाहन किया गया है। दिल्ली में लेफ्ट और कांग्रेस से जुडे छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन का आह्वाहन किया है।

इस बीच बीएचयू के गेट पर अभी भी सैंकडों छात्र-छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीएचयू के बाहर छात्र-छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को कैंपस के अंदर बुला लिया है। साथ ही आस पास की दुकानों को भी बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छात्र छात्राओं से होस्टल खाली कराए जा रहे हैं। खबर है कि उनके बिजली पानी के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं। वहीं विश्वविद्यालय ने आज से अवकाश घोषित कर दिया है। अब विश्वविद्यालय 6 अक्टूबर को खुलेगा।

क्या है मामला:

ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय की छात्राएं कैंपस में छेडखानी की बढती घटनाओं के खिलाफ गुस्से में हैं। ज्ञातव्य है कि गत गुरुवार को आर्ट्स फैकल्टी की एक छात्रा के साथ मोटरसाइकिल सवार युवकों ने कैंपस में ही छेडखानी की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement