New and old notes flowing in the water-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 1:51 pm
Location
Advertisement

पानी में बहते मिले नए और पुराने नोट

khaskhabar.com : रविवार, 14 जनवरी 2018 4:27 PM (IST)
पानी में बहते मिले नए और पुराने नोट
ऋतु भार्गव, मेरठ। मेरठ के थाना टीपी नगर इलाके में लोगों का जमावड़ा उस वक्त लग गया जब एक रजवाहे में नोटों के बहने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर लोगों की भारी भीड़ रजवाहे पर पहुँची और नोटों पर को बटोरने के लिए टूट पड़ी। मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को फटकार कर वहां से भगाया। लोगों की मानें तो ये नोट 10, 20, 100 और 500 के पुराने नोट भी शामिल है। यानि इस रजवाहे में नयी और पुरानी दोनों ही तरह की करेंसी लोगों को मिली है। बताया जा रहा है इन नोटों की संख्या लाखों में हो सकती है। मेरठ में नोटबंदी के बाद छापेमारी में कई जगह भारी मात्रा में नये व पुराने नोट मिले हैं । लेकिन ये पहला वाक्या है जब किसी रजवाहे में नोट बहते मिले हो। वहीं इस बात की खोज चल रही है कि आखिर ये नोट किसके है और कहां से आए है। पुलिस की मानें तो जो नोट मिले है वो दोनों नए और पुराने है। इस बात की मालूमात की जा रही है कि आखिर कहां से ये राजवाहे में फेके गए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement