Neet (UG) Center of examination is not in Bikaner but in other districts,-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:54 pm
Location
Advertisement

नीट (यूजी) परीक्षा का केंद्र बीकानेर में नहीं, अन्य जिलों में जाकर देंगे एग्जाम

khaskhabar.com : सोमवार, 27 नवम्बर 2017 1:32 PM (IST)
नीट (यूजी) परीक्षा का केंद्र बीकानेर में नहीं, अन्य जिलों में जाकर देंगे एग्जाम
बीकानेर। नीट (यूजी) परीक्षा- 2018 का केंद्र बीकानेर में स्वीकृत करवाने की मांग को लेकर मेडिकल स्टूडेंट्स संघर्षरत हैं। परीक्षा का केंद्र बीकानेर में नहीं होने से संभाग के छात्र-छात्राओं को अन्य जिलों में जाकर परीक्षा देनी पड़ती है। नीट परीक्षा 2013 का परीक्षा केंद्र बीकानेर में था। इसके बाद यहां केंद्र नहीं बनाया। परीक्षा की संभावित तारीख 6 मई 2018 है। जनवरी 2018 से फार्म उपलब्ध होंगे।

नीट (यूजी) परीक्षा-2018 का केंद्र बीकानेर में स्वीकृत करने की मांग को लेकर रविवार को पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डूडी से मिला।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल कॉ.बजरंग छीपा, शिव कुमार व्यास, एडवोकेट शिवशंकर व्यास आदि ने बताया कि नीट परीक्षा 2013 का परीक्षा केंद्र बीकानेर में था और बिना किसी व्यवस्था के परीक्षा संपन्न हुई थी। राजस्थान के प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर नीट परीक्षा केंद्र है लेकिन बीकानेर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने डूडी ने प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement