Naxal camp destroyed by police and CRPF Jawans in dantewada, arms recovered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 3:13 pm
Location
Advertisement

छग:पुलिस और सुरक्षाबलों ने किया नक्सली कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 अगस्त 2017 4:35 PM (IST)
छग:पुलिस और सुरक्षाबलों ने किया नक्सली कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
दंतेवाडा।। दंतेवाडा पुलिस और बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों ने कटेकल्याण इलाके में दो दिन तक चलाए गए गोपनीय अभियान के तहत एक नक्सली कैम्प को धवस्त कर बड़ी संख्या में विस्फोटक सामाग्री बरामद की है। नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से भारी मात्रा में गोला-बारूद इक_ा कर रखा था। दंतेवाड़ा एसपी कमलोचल कश्यप ने बताया, कि सुकमा और दंतेवाडा पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार-बुधवार को इस गोपनीय अभियान को अंजाम दिया। गुरूवार सुबह टीम लौटी और जवानों ने अधिकारियों के समक्ष अभियान की सफलता का पूरा ब्यौरा रखा। खुफिया सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था। गश्त पर निकली संयुक्त पार्टी ने बारीकी से इलाके की छानबीन की। सूचना सही निकली। नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कटेकल्याण थाना क्षेत्र की मोरंगा की पहाडियों में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री इक_ा कर रखा था।

टीम में शामिल दंतेवाडा के डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की 195वीं वाहिनी (कटेकल्याण) के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मौके पर पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ भी हुई। पुलिस टीम को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।

मौके से क्या-क्या हुआ बरामद:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement