navratri Special : Example : shahjahanpur news : Salman is worshiping cow in Shahjahanpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:02 am
Location
Advertisement

नवरात्र स्पेशल : शाहजहांपुर में ‘गाय’ को ‘दुर्गा’ का रूप मानकर पूजता है सलमान

khaskhabar.com : गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 3:44 PM (IST)
नवरात्र स्पेशल : शाहजहांपुर में ‘गाय’ को ‘दुर्गा’ का रूप मानकर पूजता है सलमान
शाहजहांपुर। जहां एक विशेष समुदाय पर गोवंश के वध के आरोप लग रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सामाजिक सौहार्द्र की मिसाल देखने को मिल रही है। शाहजहांपुर में एक मुस्लिम समुदाय का युवक अपने घर में पाली गई गाय को देवी का रूप मानकर उसकी पूजा में लगा हुआ है। सलमान नाम का यह युवक ‘गाय’ को देवी ‘दुर्गा’ मान कर सुबह-शाम उसकी आरती कर पूजा कर रहा है।

शाहजहांपुर जिला मुख्यालय के लोदीपुर मुहल्ले निवासी मुस्लिम समुदाय के युवक सलमान खां और हिंदू समुदाय की आंगनबाड़ी पद पर तैनात राजवती काफी अरसे से गोसेवा में लगे हुए हैं। ये दोनों सामाजिक सौहार्द्र कायम करने की मिसाल बन चुके हैं। तमाम मौके पर ये दोनों हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच नफरत पैदा करने वालों को भी बेनाकाब कर चुके हैं। नवरात्र पर्व पर सलमान खां के घर पाली जा रही एक गाय को ही दोनों देवी ‘दुर्गा’ मान कर पूज रहे हैं और राजवती व सलमान सुबह-शाम गोमाता की आरती-पूजा ‘मां दुर्गा’ की तरह ही करते हैं।

सलमान बताता है कि वह गोमाता को ही ‘अल्लाह’ और देवी ‘दुर्गा’ मानता है। गो के समक्ष वह नमाज भी अता करता है। उसने बताया कि वे ‘हिंदू त्योहारों पर गाय की पूजा और मुस्लिम त्योहारों पर इबादत करते हैं।’ ‘ईश्वर और अल्लाह एक ही है, धर्म के ठेकेदार इंसान को इंसान से अलग करने के बीज बो रहे हैं। हम हिंदुस्तानी हैं, किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। हमारे लिए देश सर्वोपरि है, बाद में है मजहब।’

जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजवती से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि ‘हिंदू हो या मुस्लिम, भाई-भाई ही होता है। कई साल से मैं सलमान भाई को ‘राखी’ बांधती हूं और दोनों भाई-बहन मिलकर गोसेवा कर रहे है। हम दोनों की गोसेवा में दोनों का परिवार भी बराबर सहयोग दे रहा है।’ उन्होंने बताया कि कि गाय कामधेनु है, इसकी पूजा और अर्चना से मानव जगत को मनचाहा वरदान मिलता है, इसलिए यही असली ‘मां दुर्गा’ है।’ राजवती कहती है कि ‘शहर में कई जगह मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान है, जिन्हें नवरात्र के बाद प्रवाहित कर दिया जाएगा, हमारी दुर्गा (गोमाता) सलमान के ही खूंटे में बंधी रहेगी और अगले साल नवरात्र में फिर दुर्गा के रूप में हाजिर होगी।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement