Minister Kavita Jain visit Livaspur village in sonipat -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:55 pm
Location
Advertisement

सोनीपत में विकास की गंगा बहा देंगे- मंत्री कविता जैन

khaskhabar.com : शनिवार, 04 नवम्बर 2017 5:02 PM (IST)
सोनीपत में विकास की गंगा बहा देंगे- मंत्री कविता जैन
सोनीपत।हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि सोनीपत में नगर निगम में शामिल किए गए शहर से लगते गांवों का विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है व सभी गांवों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के लिए इन गांवों की पुरानी एफडी से कोई पैसा नहीं लिया गया है। श्रीमती जैन आज सोनीपत के लिवासपुर गांव में 29 लाख रुपये की लागत से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्यों का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। श्रीमती जैन ने कहा कि गांवों में शहर की सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सफाई से लेकर यहां के विकास तक सभी कार्यों के लिए योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि लिवासपुर गांव में 29 लाख रुपये की लागत से इन 9 गलियों का निर्माण कार्य पूरा होने पर स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी। इसके अलावा गांव की अन्य गलियों, खराब पड़े तालाब को थ्री पॉंड सिस्टम में बदलना, पार्क, शमशान घाट का निर्माण, कब्रिस्तान की चारदीवारी सहित 90 लाख रुपये की लागत से कई कार्य करवाए जा रहे हैं तथा जल्द ही यह कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।
इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का अच्छा असर देखने को मिला है और आज बेटियों की जन्म दर बढ़ रही है। उन्होंने सभी से स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने का आह्वान किया और कहा कि अगर हम अपने घर के आस-पास की सफाई रखते हैं तो स्वयं और अपने बच्चों को कई बीमारियों से बचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement