Minister and LDF candidate injured during TV debate in Kerala -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:11 pm
Location
Advertisement

केरल: TV बहस के दौरान बवाल, मंत्री, LDF प्रत्याशी घायल

khaskhabar.com :
केरल: TV बहस के दौरान बवाल, मंत्री, LDF प्रत्याशी घायल
कोल्लम। एक टेलीविजन चैनल द्वारा आयोजित एक चुनावी बहस के दौरान गुस्साए लोगों द्वारा पत्थर फेंके जाने और कुर्सी उछाले जाने से भडक़ी हिंसा में केरल के श्रम मंत्री शिबू बाबू जॉन और वामदल का एक प्रत्याशी घायल हो गया।
चावरा में गुरुवार को हुई इस घटना में चावरा सीट से प्रत्याशी बाबू के दाहिने हाथ में चोटें आईं। यहां पर 16 मई को विधानसभा चुनाव होना है, उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपाचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी। बहस में भाग ले रहे एलडीएफ के प्रत्याशी वियजन पिल्लई भी घायल हो गए और अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। पेयजल किल्लत पर हो रही बहस में मंत्री के जवाब के बाद गर्मी आ गयी और प्रतिभागी उत्तेजित हो गए, जिसके बाद पत्थरबाजी होने लगी और कुर्सियां फेंकी जाने लगीं। पुलिस ने बताया कि दोनों समूहों के समर्थकों के खिलाफ भादंसं के तहत दो मामले दर्ज किये गये हैं। आरएसपी के शिबू बाबू जॉन कांग्रेस-यूडीएफ के प्रत्याशी हैं।

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement