Mines Labor Work only after wearing mask distributed by the Department of Mines said Judge Prabhulal Ametta in Bundi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 3:29 pm
Location
Advertisement

खान विभाग द्वारा वितरित मॉस्क पहनकर ही कार्य करें श्रमिक- न्यायाधीश आमेटा

khaskhabar.com : सोमवार, 11 दिसम्बर 2017 2:02 PM (IST)
खान विभाग द्वारा वितरित मॉस्क पहनकर ही कार्य करें श्रमिक- न्यायाधीश आमेटा
बूंदी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन बूंदी की ओर से रविवार को डाबी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेगा विधिक चेतना एवं जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रभुलाल आमेटा रहे। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव ने की।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, न्यायिक मजिस्टे्रट तालेड़ा विनिता यादव, तालेड़ा के उपखण्ड अधिकारी राजेश जोशी, विकास अधिकारी तालेड़ा जगजीवन, डाबी सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल मंचासीन रहे।

शिविर में सम्बोधित करते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रभुलाल आमेटा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कनेक्ट टू सर्वे कार्यक्रम के अन्तर्गत विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम द्वारा श्रमिकों का डाटा बेस तैयार किया गया, जिसके आधार पर श्रमिकों के कल्याण के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। पहली बार यह सम्भव हो पाया कि मेडिकल बोर्ड द्वारा इन श्रमिकों के बीच मौके पर ही आकर सिलोकोसिस से ग्रसित मरीजों को प्रमाण-पत्र दिए जा रहे है। उन्होंने श्रमिकों से आव्हान किया कि वह खान विभाग द्वारा वितरित किये गये मॉस्क पहनकर ही कार्य करें, ताकि सिलोकोसिस जैसी जानलेवा बीमारी से पूरा डाबी क्षेत्र मुक्तहो सके तथा खान विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारियों से भी गुजारिश कि वह यह सुनिश्चित अवश्य करें कि वेट ड्रिलिंग आदि खान मालिकों द्वारा की जा रही है अथवा नहीं।

अतिरिक्तजिला कलक्टर नरेश कुमार मालव ने निर्माण श्रमिक, खान श्रमिक, सिलिकोसिस, राजीव गांधी कृषक साथी योजना की जानकारी आमजन को दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि नशा करके वाहन न चलाये। साथ ही वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। तालेड़ा उपखण्ड अधिकारी राजेश जोशी, विकास अधिकारी जगजीवन कौर, श्रम विभाग के जिला प्रबन्धक महेन्द्र कुमार वर्मा, खनि अभियन्ता अरविन्द कुमार नन्दवाना ने अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement