Manmohan Singh tells pm Modi to apologize for falsehood and canards-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:43 pm
Location
Advertisement

मनमोहन का मोदी पर झूठ और अफवाह फैलाने का आरोप, कहा- देश से मांगें माफी

khaskhabar.com : सोमवार, 11 दिसम्बर 2017 6:41 PM (IST)
मनमोहन का मोदी पर झूठ और अफवाह फैलाने का आरोप, कहा- देश से मांगें माफी
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात चुनाव जीतने के लिए ‘झूठ और अफवाह’ फैलाने का आरोप लगाया और उन्हें ‘देश से माफी मांगने’ के लिए कहा। मनमोहन ने अपने तल्ख बयान में मोदी द्वारा उन पर लगाए गए आरोप से इंकार किया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने (मनमोहन ने) व अन्य ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर में रात्रि भोज के दौरान पाकिस्तानी राजनयिक से गुजरात चुनाव पर चर्चा की।

कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलीभगत का इशारा करने पर माफी मांगने की मांग की। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने यहां कहा कि गुजरात में 'स्पष्ट हार' देखकर प्रधानमंत्री निराश (फ्रस्टेट) हो गए हैं और खुद के प्रति सहानुभूति जगाने के लिए 'खराब भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।'


पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं राजनीतिक लाभ लेने के लिए मोदी द्वारा झूठ व अफवाह फैलाने पर बहुत आहत हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में हार के डर से, प्रधानमंत्री हर हथकंडा अपना रहे हैं।’’ मनमोहन सिंह ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश और खेदजनक ढंग से, मोदी अपनी अतिलोभी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री और सेनाध्यक्ष समेत हर संवैधानिक कार्यालय को कलंकित करने की कोशिश कर एक खतरनाक उदाहरण पेश कर रहे हैं।’’

मनमोहन सिंह ने यह बयान मोदी द्वारा मणिशंकर अय्यर के घर में उनके व पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त व एक पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री के साथ गुजरात चुनाव पर चर्चा करने के आरोप लगाने के बाद दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement