Madhya Pradesh Assembly adjourned for the day after pays tribute to departed MLAs-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:42 am
Location
Advertisement

मप्र विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

khaskhabar.com : सोमवार, 27 नवम्बर 2017 4:31 PM (IST)
मप्र विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही दिवंगत सदस्यों को श्रद्घांजलि देने और नवनिर्वाचित विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। शीतकालीन सत्र की शुरुआत के बाद चित्रकूट विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को शपथ दिलाई गई। उन्होंने अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद स्थान ग्रहण किया। नवनिर्वाचित विधायक के शपथ ग्रहण के बाद दिवंगत विधायक महेंद्र सिंह कालूखेडा, विधायक राम सिंह यादव, पूर्व सांसदों और पूर्व मंत्रियों को श्रद्घांजलि देने के बाद विधानसभाध्यक्ष सीतासरण शर्मा ने कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

गौरतलब है कि विधानसभा के 12 दिवसीय शीतकालीन सत्र में 10 बैठकें होनी हैं। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार, शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में कुल 3,635 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 201, स्थगन प्रस्ताव की 13, अशासकीय संकल्प की 32 और शून्यकाल की 54 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। एक विधेयक की सूचना भी विधानसभा सचिवालय में प्राप्त हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement