Ludhiana factory collapse: 8 killed, 20 trapped; rescue ops still on-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:36 pm
Location
Advertisement

लुधियाना अग्निकांड : 20 से ज्यादा लोग जिंदा दफन, 8 शव निकाले गए

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 नवम्बर 2017 09:15 AM (IST)
लुधियाना अग्निकांड : 20 से ज्यादा लोग जिंदा दफन, 8 शव निकाले गए
लुधियाना। लुधियाना शहर के औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने के बाद पांच मंजिला इमारत गिर गई। इस भीषण अग्निकांड में 20 से ज्यादा लोग जिंदा दफन हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब आग बुझाने के बाद बिल्डिंग में अचानक एक धमाका हुआ है और पूरी पांच मंजिला इंमारतभरभराकर जमींदोज हो गई। मलबे से 8 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं जिनमें 3 दमकल कर्मी भी शामिल हैं। अभी भी मलबे में 18 लोगों के दबे होने की आशंका है।

यह हादसा लुधियाना के सूफिया चौक स्थित एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में हुआ जब लोग आग पर काबू पाने के बाद बचा हुआ सामान समेट रहे थे। लुधियाना के जिलाधीश प्रदीप अग्रवाल के मुताबिक, इस भवन के मलबे में फंसे लोगों में 8-9 फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी शामिल हैं।
दरअसल सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे पॉलिथिन बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की खबर मिलते ही फैक्ट्री मालिकों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। करीब 15 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे, दो ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन आग बुझाने के 4 घंटे बाद अचानक बिल्डिंग में एक धमाका हुआ और उसके बाद पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement