lot of dirt and growing diseases in Baran-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 9:21 pm
Location
Advertisement

बारां : जगह-जगह पसरी है गंदगी, पनप रही हैं बीमारियां

khaskhabar.com : रविवार, 15 अक्टूबर 2017 1:36 PM (IST)
बारां : जगह-जगह पसरी है गंदगी, पनप रही हैं बीमारियां
बारां। दीपावली का त्योहार आ गया है, लेकिन नगर परिषद बारां के उदासीन रवैये के कारण अब तक वार्ड नं.26 की नालियों की सफाई नहीं की गई। नगर परिषद उदासीन रवैया शहरवासियों को भारी पड़ रहा है। जगह जगह गंदगी पसरी हुई है, बीमारियां पनप रही है। स्वच्छ भारत अभियान को मद्देनजर रखते हुए भाजपा के कार्यकर्ता कोमलचंद सैनी व सत्यनारायण मेघवाल ने सफाई का बीड़ा उठाया है।

खास तौर पर मलेरिया डेंगू स्वाइन फ्लू के सैंकड़ों मरीज रोजाना राजकीय चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालयों तथा क्लीनिकों में पहुंच रहे हैं।

आश्चर्य की बात है कि नगर परिषद द्वारा इतना सब कुछ होते हुए भी शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में तथा बाहरी क्षेत्र गजनपुरा, कोटा रोड, न्यू सिविल लाइंस, पुलिस लाइन, कोटा रोड स्थित अनेक कॉलोनियां, उत्तम कॉलोनी, डॉक्टर कोलोनी, कृषि उपज मंडी परिषद एवं उसके सामने स्थित सभी बस्ती, गांधी कॉलोनी, अस्पताल रोड स्थित सभी कॉलोनी, मांगरोल रोड से माथना तिराहे के आस-पास की सभी बस्ती, धर्मादा चौराहा, मेन मार्केट ,सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, इंदिरा मार्केट, सब्जी मंडी क्षेत्र से सटी सभी बस्तियां, चौमुखा बाजार, बाग बस्ती, प्रताप चौक से लेकर स्टेशन रोड तथा दीनदयाल पार्क से अंबेडकर सर्किल और अक्रोड एवं शाहबाद रोड सहित इत्यादि बस्तियों में इन दिनों मलेरिया डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारियां पनप रही है। इसके लिए नगर परिषद को चिकित्सा विभाग की मदद लेते हुए समूचे इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए तथा पूरे शहर में साफ सफाई एवं गंदगी हटाने का मुकम्मल इंतजाम करना चाहिए। अन्यथा यह महामारी का रुप और अधिक तांडव बचाएगा। सिर्फ प्रशासन या नगर परिषद ही नहीं अपितु आम आदमी को भी जिम्मेदार बनना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement